subramanian swamy raises questions on appointment of RBI governor Shaktikant Das. Speaking on the appointment of Shaktikanta Das as Reserve Bank of India (RBI) Governor, Bharatiya Janata Party (BJP) leader Subramanian Swamy on Wednesday said, “Shaktikanta Das being appointed as RBI Governor is wrong, he has worked closely in corrupt activities with P Chidambaram and even tried to save him in court cases.
#ShaktikantaDas #RBIGovernor #SubramanianSwam
भारतीय जनता पार्टी के नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने आरबीआई के नए गवर्नर शक्तिकांत दास की नियुक्ति पर सवाल उठाए हैं. स्वामी ने कहा कि आरबीआई के नए गवर्नर शक्तिकांत दास अपने पद का गलत इस्तेमाल कर सकते हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि शक्तिकांत दास कई कोर्ट मामलों में पूर्व वित्तमंत्री पी चिदंबरम को बचाने की कोशिश कर चुके हैं. सुब्रमण्यम स्वामी ने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भी लिखा है.